जूतों से फैल सकता है कोरोना वायरस


यूएसए। एक ताजा शोध में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हैल्थ, अमेरिका ने पाया है कि जूतों में कोरोना पांच दिन तक जीवित रह सकता है, इसलिए जूतों से कोरोना वायरस फैलने की बड़ी आशंका है। इस सर्वे में बताया गया है कि कम्प्यूटर या लैप्टॉप की की बोर्ड पर कोरोना तीन दिनों तक, प्लास्टिक पर तीन दिनों तक और जूते, चमड़े आदि पर पांच दिनों तक अपना असर बनाए रखने में सफल हो सकता है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा एक लाख को छू रहा है, वहीं पूरा प्रशासन, सरकार और जनता अंदर तक हिले हुए हैं। शोधार्थी शोध में व्यस्त हैं, तो स्वास्थ्यकर्मी जान पर खेलकर जनता को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए जुटे हुए हैं। इस शोध को लेकर काम करने वाली संक्रामक रोग विशेषज्ञ मैरी ई शिमट ने कहा है कि वायरस के जीवित रहने का समय इस बात पर निर्भर करता है कि जूते जिस रूम में रखे गए हैं, उसका तापमान कितना है। लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि जूते भी इस कोरोनाकाल में जानलेवा साबित हो सकते हैं।

Share on Google Plus

Health TV - Health & Fitness Channel.

0 comments:

Post a Comment