नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में Corona Virus को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरिष्ठ अधिकारियों बताया कि सरकार की कोशिश् है कि लॉकडाउन के दौरान देश के नागरिकों को अधिक से अधिक राहत दी जाए। मंत्रालय ने साफ किया कि विदेशों से भारत आना चाह रहे हमारे नागरिकों को लाने का काम शुरू कर दिया गया है और देश में अब हर तीन में से एक Corona Virus संक्रमित मरीज ठीक हो रहा है।
सरकार ने जानकारी दी है कि भारतीय रेलवे ने 222 टे्रन चलाई हैं ताकि देश में विभिन्न प्रदेशों में फंसे मजदूर जो अपने घरों की ओर लौटना चाहते हैं उनके लिए माकूल बंदोबस्त करवाकर उन्हें सुरक्षित घरों तक पहुंचाया जाए। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि बीते 24 घंटे में ही कोरोना के 1273 मरीज ठीक हुए हैं और 103 लोगों की इससे मौत हुई है। फिलहाल देश में करीब हर रोज तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और इनमें ठीक होने की रिकवरी रेट 29.39 फीसदी दर्ज की गई । अब तक देश में 16,540 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।
#CoronaVirus #Corona #IndianRailway #HomeMinistery
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें