डॉ. अरविंदर सिंह को टाइम्स पावर आइकॉन अवॉर्ड


जयपुर। सपने बड़े हों, तो सृष्टि भी साथ देती है और मेहनत कड़ी हो, तो किस्मत भी हाथों-हाथ लेती है। उदयपुर के बेहद मेहनती, कर्मठ और जुझारू डॉक्टर अरविंदर सिंह इसकी जीती-जागती मिसाल हैं। चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को लेकर राजस्थान के जाने-माने क्लिनिकल डर्मेटोलॉजिस्ट, कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट और पैथोलॉजिस्ट डॉ. अरविंदर सिंह को सम्मानित किया है।


हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजधानी जयपुर में टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित टाइम्स पावर आइकॉन अवॉर्ड सेरेमनी में प्रदेशभर की प्रतिभाशाली विभुतियों का सम्मान किया गया। समारोह में प्रदेश के सितारों को राजस्थान सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और ख्यातनाम बॉलीवुड अदाकारा भाग्यश्री ने सम्मानित किया। इस अवसर विभिन्न क्षेत्रा के दिग्गज शामिल हुए जिनमें चिकित्सा क्षेत्र से डॉ. अरविंदर सिंह के अलावा, व्यापार, सिनेमा, कला-संस्कृति जैसे क्षेत्रों के जाने-माने चेहरे शामिल थे। गौरतलब है कि टाइम्स ऑफ इंडिया हर वर्ष यह सम्मान समारोह आयोजित करता है, जिसमें प्रदेश के लीडिंग प्रोफेशनल्स और विषय विशेषज्ञों को सम्मानित करता है।

कार्यक्रम टाइम्स ग्रुप के एक डिवीजन ऑप्टिमल मीडिया सॉल्यूशंस द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें कला, शिक्षा, ऑटोमोबाइल, मीडिया, रियल एस्टेट, खनिज और खान, स्वास्थ्य सेवा, आभूषण, इंटीरियर डिजाइनिंग, सोशल वर्क से जुड़ी हस्तियों की भागीदारी रही। कला, संगीत, फिल्म और खेल से जुड़ी हस्तियों  में कुछ विश्व प्रसिद्ध भारतीय शास्त्रीय संगीतकार पंडित विश्व मोहन भट्ट मौजूद रहे। भरत अग्रवाल, क्ले क्राफ्ट, देवेंद्र झाझरिया, दो स्वर्ण पदक के साथ पहले भारतीय पैरालंपिक एथलीट, निखिल मदान, महिमा ग्रुप, नितिन जागड़ , एडफैक्टर्स पीआर, रवींद्र उपाध्याय, बॉलीवुड गायक, दिग्विजय ढाबरिया, पॉलीवुड  लिमिटेड, डॉ. पीआर सोडानी , आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी , अक्षय गुरनानी, वीटो ग्रुप, आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति से समारोह में समां बांध दिया।

Share on Google Plus

Health TV - Health & Fitness Channel.

1 comments: