महिला दिवस पर Healthy You ने लगाया मेडिकल कैंप
जयपुर। स्थानीय विद्याधर नगर स्थित जाने-माने क्लिनिक Healthy You की ओर से परम सौम्य महिला समूह के साथ मिलकर निशुल्क हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर Healthy You क्लिनिक की निदेशक डॉ. मीनू चारण, परम सौम्य ग्रुप की अध्यक्ष किरण बिस्पस्टिया, पिंकी शेखावत, ममता शर्मा, राधिका अरोड़ा, भंवर कंवर समेत कई महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
कैम्प के दौरान महिलाओं की निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, बीएमआई की जांच की गई और डॉ मीनू चारण द्वारा महिलाओं से किशोरावस्था और मेनोपॉज के दौरान खान-पान और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। इस अवसर पर चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करवाया गया साथ ही परम सौम्य ग्रुप की अध्यक्ष किरण बिस्पस्टिया द्वारा आज के युग मे महिलाओं द्वारा घर और व्यावसायिक क्षेत्र में संतुलन बनाते हुए कार्य करने और समाज को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि लोगों का नजरिया महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में बदल रहा है जो एक बेहतर समाज का प्रतीक है। इस अवसर पर पिंकी शेखावत और अन्य सदस्यों द्वारा महिलाओं को खुल कर आगे आने और अपनी पूर्ण क्षमता से सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने की अपील की गई।
0 comments:
Post a Comment