जीवन रेखा प्रकाश हॉस्पिटल का निशुल्क हृदय रोग परामर्श शिविर आयोजित

 


जयपुर। शहर के प्रताप नगर स्थित जाने-माने अस्पताल जीवन रेखा प्रकाश हॉस्पिटल में सफलतापूर्वक हृदय रोग निशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग की ओर से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप सिंघल, डॉ. राम चितलांगिया, डॉ. विजय खण्डेलवाल जैसे हृदय रोग विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दी।

शिविर की सफलता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि शिविर में कुल 154 मरीजों को निशुल्क परामर्श, बी.पी., शूगर और ई.सी.जी. की निशुल्क जांचें की गई। शिविर में आए रोगियों को परामर्श के अलावा दैनिक जीवनचर्या में जैसे सुरक्षित, निरोगी, चुस्त-दुरुस्त दिल को रखा जाए, इस पर भी सुझाव दिए गए।

- तेजकरण छीपा
Share on Google Plus

Health TV - Health & Fitness Channel.

0 comments:

Post a Comment