बैलेंस डाइट दें बच्चा स्वस्थ रहेगा - Dr. Lalit Bharadia, Pediatric Gastroenterologist



बच्चों का स्वास्थ्य बहुत सी बातों पर निर्भर करता है। बच्चें की एक्टिविटी पर भी और माता-पिता का बच्चों के प्रति दिनचर्या में दखल पर भी। आजकल बच्चों की फिक्र माता-पिता अपने अंदाज में कर रहे हैं, लेकिन हमें जरूरत है बच्चों के हिसाब से उन्हें एक व्यवहार में ढालना। उन्हें खेलने का मौका देना। बैलेंस डाइट देना। खाने, खेलने, पढऩे का एक सिस्टम बनाना ताकि बच्चे की सेहत ही बच्चे की आदत का हिस्सा बने। 

बच्चों के बहुचर्चित डॉक्टर और राजस्थान की पीडियाट्रिक कम्यूनिटी का बड़ा चेहरा Dr.Lalit Bharadia आज Health TV Show में हमारे साथ हैं। डॉ. ललित भरडिय़ा से हमने जाना कैसे बच्चे स्वस्थ रहें? कैसे उनकी दिनचर्या अच्छी बनाई जाए? माता-पिता कैसे बच्चों की सेहत को बेहतर बना सकते हैं? 

Dr. Lalit Bharadia से खास बातचीत के चुनिंदा अंश -




डॉ. ललित भरडिय़ा से संपर्क यहां कर सकते हैं -
ए-166, रामनगरिया गार्डन, एसकेआईटी के पास,
जगतपुरा, जयपुर
फोन : 9414338937
Share on Google Plus

Publisher

0 comments:

Post a Comment