राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विभिन्न मांगों के लिए किया प्रदर्शन


जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के नेतृत्व में कोविड स्वाथ्य सहायक की मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया। जयपुर के शहीद स्मारक पर हुए इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में अपनी मांग मनवाने के लिए नर्सेज ने भाग लिया।

शहीद स्मारक पर हुए इस धरने के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार से सीएचए की प्रमुख मांग मानदेय बढ़ाने और पदनाम नर्सेज ग्रेड 2 किए जाने की अपील की गई। इस अवसर पर प्रदेशभर से कार्यकारिणी के पदाधिकारी और नर्सेज ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया। इधर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीणा, प्रदेश संयोजक कशिश कच्छावा,  जिलाध्यक्ष, जयपुर आशीष मीणा और प्रदेश महासचिव रवि चावला ने बताया कि हमने गांधीवादी तरीके से अपनी मांगे राज्य सरकार के समक्ष रखी हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार नर्सेज की फिक्र करते हुए इनके पक्ष में सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लेगी। वहीं अशोक सपोटरा, प्रदेश महामंत्री पवन सिंह जादौन ने भी सरकार ने इस मामले में अतिशीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की जाने की अपील की है। जादौन के मुताबिक सरकार सहानुभूति नहीं दिखाती है, तो हमें मजबूरन पूरे प्रदेश में आंदोलन करना पड़ेगा। साथही 26500 रुपए मासिक वेतनमान के महत्त्वपूर्ण मुद्दे पर सभी नेताओं ने सरकार से जल्द से जल्द फैसला लेने की उम्मीद जाहिर की है।

- मनोज कुमार वर्मा

Share on Google Plus

Health TV - Health & Fitness Channel.

0 comments:

Post a Comment