Healthy You का मेडिकल कैंप आयोजित


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में मेडिकल एंटरप्रेन्योर्स अपनी सेवाओं से न केवल दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं, बल्कि सेवाभाव से अपने प्रोफेशन को भी निष्ठा के साथ स्थापित करने में जुटे हुए हैं। चिकित्सा एवं स्वाथ्य में विभिन्न विषयों के बीच होम्योपैथी, न्यूट्रिशन और मेंटल हैल्थ के कॉम्बीनेशन में डॉ. मीनू चारण खास पहचान बना रही हैं। हाल ही शहर के विद्याधर नगर स्थित सेक्टर 6 में डॉ. मीनू चारण के चर्चित Healthy You Clinic द्वारा मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया।

यह मेडिकल कैंप चिकित्सा क्षेत्र में जाने-माने डॉ. मीनू चारण और डॉ. एस.एस. देवल के निर्देशन में आयोजित किया गया। कैंम्प में करीब 250 स्थानीय निवासियों के ब्लड शूगर, बीएमआई चेकअप, बीपी और शूगर टेस्ट किए गए। साथ ही नि:शुल्क कंसलटेंसी भी दी गई। इस अवसर पर होम्योपैथी, न्यूट्रिशन और मेंटल हैल्थ के मरीजों को कंसलटेंसी के साथ-साथ दवाईयां भी दी गई। कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय पार्षद डॉ. सुमन गुप्ता राजवंशी एवं डॉ. राकेश पारीक, राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेयरमेन फास्टे्रक भ्रष्टाचार निरोधक मानवाधिकार एवं सामाजिक आजीविका संगठन नई दिल्ली के साथ अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित हुए।।

- तेजकरण छीपा

Share on Google Plus

Health TV - Health & Fitness Channel.

0 comments:

Post a Comment