बयाना (भरतपुर)। जयपुर के जाने-माने चिकित्सा संस्थान निम्स के निदेशक डॉ. पंकज सिंह चिक्त्सिा क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए खास पहचान बना चुके हैं। चिकित्सा क्षेत्र की युवा उम्मीद हैं और अपने प्रोफेशन को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर नजर आते हैं। भरतपुर के बयाना में डॉ. पंकज सिंह ने गीतांजली हॉस्पिटल का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्रीरूद्रनाथ महाकाल विशालजी महाराज भी डॉ. सिंह के साथ उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहे। बयाना क्षेत्र में उन्नत चिकित्सा सेवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए और जनता की पहुंच में चिकित्सा सुविधाओं को ज्यादा सुलभता से पहुंचाने के लिए यह शुरूआत की गई। इस अवसर पर पार्षद मणि अग्रवाल, पार्षद कमल आर्य, पार्षद नरेश सिंघल, चंदन धाकड़, सतीश सिंघल की इस पहल की जमकर सराहना की गई। उद्घाटन के मौके पर निम्स अस्पताल और डॉ. बलवीर सिंह फाउंडेशन की ओर से गीतांजली हॉस्पिटल को सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई और भविष्य में भी जरूरतों को पूरा करने का जिम्मा उठाया। डॉ. पंकज सिंह ने इस पहल के लिए डॉ. त्रिशला धाकड़ और डॉ. बुद्धिसिंह धाकड़ समेत अस्पताल से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।
0 comments:
Post a Comment