धरने के सातवें दिन संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों की गांधीगिरी



जयपुर। बीते सात दिनों से धरने पर बैठे विभिन्न जिलों के संविदा आयुर्वेद चिकित्सक अब गांधीगिरी अपनाएंगे। सोमवार सुबह निदेशालय खुलते ही आने वाले सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गुलाब के फूल भेंट किए गए। संविदाकर्मियों ने ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सक केडर को शीघ्र मर्ज कर पदोन्नति करते हुए सीधी भर्ती हेतु गुहार लगाई। तथा अपनी पांचसूत्री मांगें मनवाने के लिए गांधीवादी तरीके से विनती की। इसके साथ ही आमजन के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान भी प्रारंभ किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के दो से तीन जिलों के चिकित्सक दो-दो दिन क्रमिक रूप से धरना दे रहे हैं। अब तक बीकानेर, जैसलमेर, धौलपुर, भरतपुर, करौली, हनुमानगढ़, जोधपुर और जालौर जिलों के प्रतिनिधि धरना दे चुके हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बाड़मेर, सीकर, उदयपुर और कोटा के चिकित्सकों ने निदेशालय कर्मियों को गुलाब के फूल भेंट किए। महिला कर्मचारियों को महिला चिकित्सक और पुरुष कर्मचारियों को पुरुष चिकित्सकों ने गुलाब पुष्प भेंट किए।  इससे पहले  शनिवार को संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों ने भगवान शिव और गणेश मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर भी मिन्नतें मांगी थी। संविदाकर्मियों का मानना है कि इससे  उनकी मांगों के प्रति सहानुभूति का वातावरण तैयार हो सकेगा। संविदा आयुर्वेद चिकित्सक एसोसिएशन राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ प्रेमनारायण शर्मा ने बताया कि कड़ाके की सर्दी में भी दिन-रात हमारे चिकित्सक धरना दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो आगामी दिनों में आंदोलन की गतिविधियों को तेज किया जाएगा।
Share on Google Plus

Health TV - Health & Fitness Channel.

1 comments: